Watch: आगे गाय-पीछे ट्रेन, अटक गई लोको पायलट की सांसें, फिर क्या हुआ? देखें वायरल वीडियो

by Carbonmedia
()

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अनोखी और दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को घड़सड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक गाय और ट्रेन के बीच का नजारा देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो को देखकर जहां लोग हैरान हैं, वहीं लोको पायलट की सूझबूझ की भी खूब तारीफ हो रही है.
ट्रेन के आगे-आगे दौड़ी गाय
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाय अचानक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आ रही है. उसके पीछे से एक ट्रेन आ रही है, जो लगातार हॉर्न दे रही है ताकि गाय रास्ते से हट जाए. पर गाय, जो कि खतरे को नहीं समझती, घबराकर पटरी पर ही आगे-आगे दौड़ने लगती है.

आगे गाय, पीछे ट्रेन…. ट्रैक पर ट्रेन को आता देख भागने लगी गाय, वीडियो वायरल pic.twitter.com/LcvCWAmlPV
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 13, 2025

ट्रेन के लोको पायलट की समझदारी ने इस घटना को हादसे में बदलने से रोक दिया. जैसे ही उसने देखा कि गाय ट्रैक पर भाग रही है, उसने तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी और ब्रेक लगा दिया. इससे ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी हो गई और वह गाय से सुरक्षित दूरी बनाए रख सकी.
लोगों ने की लोको पायलट की तारीफ
करीब कुछ देर तक यह दृश्य चलता रहा. गाय पटरी पर आगे दौड़ती रही और पीछे धीरे-धीरे ट्रेन भी चलती रही. इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं.
लोगों ने लोको पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी सतर्कता और इंसानियत ने एक बेजुबान जानवर की जान बचा ली. साथ ही यह वीडियो इस बात की भी याद दिलाता है कि रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर पशुओं का आना कितना जोखिम भरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Watch: शराब न मिली तो युवकों ने ठेके में लगा दी आग, हिमाचल प्रदेश का वीडियो वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment