Watch: एमएस धोनी की कॉपी कर रहा ये भारतीय, फिर गेंदबाजी में भज्जी-वॉर्न की उतारी नकल; वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Ishan Kishan Bowling: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच कई सारे भारतीय क्रिकेटर काउंटी चैंपियनशिप में रंग जमा रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम ईशान किशन का भी है, जो पेशे से एक विकेटकीपर हैं लेकिन अब उनके गेंदबाजी के कारनामे चर्चा बटोर रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन की पहली 2 पारी में उन्होंने क्रमशः 87 रन और 77 रनों की पारी खेली है. दरअसल अब उन्होंने गेंदबाजी की, जिसकी 6 गेंदों पर उन्होंने 6 अलग-अलग गेंदबाजी एक्शन से बॉलिंग की.
सोमरसेट के खिलाफ मैच में ईशान किशन बॉलिंग करने आए थे. उन्होंने ओवर की पहली गेंद हरभजन सिंह के एक्शन से की, वहीं उन्हें दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की नकल उतारते हुए लेग-स्पिन गेंदबाजी करते भी देखा गया. दरअसल इस मैच में किशन पहले विकेटकीपिंग कर रहे थे, लेकिन पारी के बीच में उन्होंने दूसरे खिलाड़ी को ग्लव्स थमाते हुए गेंद अपने हाथ में ली थी. ईशान किशन ने ऐसा किया तो फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई, जिन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कुछ देर के लिए विकेटकीपिंग का भार छोड़कर गेंदबाजी की थी.
बता दें कि ईशान किशन को पिछले साल BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था, लेकिन 2025-26 सीजन के लिए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापस शामिल कर दिया गया था. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब काउंटी चैंपियनशिप मैचों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का दावा ठोका है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Rothesay County Championship (@countychampionship)

ईशान किशन आखिरी बार नवंबर 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखे थे. उन्होंने अब तक अपने 27 ODI मैचों के करियर में 933 रन, 32 टी20 मैचों में 796 रन और 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं. वो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में एक शतक और 13 फिफ्टी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड सीरीज के बाद पड़ोसी देश नहीं जाएगी टीम इंडिया, ये बड़ा दौरा होगा रद्द! जानें क्या है अपडेट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment