Himachal Pradesh News: शिमला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक तेंदुआ शिकार की तलाश में जंगल से निकलकर बस्ती में आ गया. यह घटना दिन के समय की है, जब तेंदुआ झाड़ियों से बाहर आया. सामने से कई गाड़ियां गुज़र रही थीं, इसलिए तेंदुआ कुछ देर तक वहीं रुककर चारों ओर की स्थिति को समझता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दो मंजिला इमारत पर चढ़ा तेंदुआ
जब सड़क खाली हो गई और कोई वाहन नहीं दिखा, तो तेंदुआ सीधे एक दो मंजिला इमारत की ओर बढ़ा और उसकी सीढ़ियां चढ़ने लगा. वहां ऊपर की ओर कुछ कुत्ते बैठे थे. तेंदुआ उन्हीं पर हमला करने के इरादे से गया था. जैसे ही तेंदुआ ऊपर पहुंचा, उसने एक कुत्ते पर झपट्टा मारा. लेकिन वह कुत्ता बहुत चालाक निकला. उसने किसी तरह खुद को तेंदुए के पंजों से छुड़ाया और तेजी से वहां से भाग निकला. तेंदुआ भी उसके पीछे दौड़ा, लेकिन कुत्ता इतनी तेजी से भागा कि तेंदुआ उसे पकड़ नहीं सका.
शिकार न मिलने पर जंगल भाग गया तेंदुआ
काफी देर तक पीछा करने के बाद भी जब कुछ हाथ नहीं लगा, तो तेंदुआ वापस सीढ़ियों से नीचे उतर आया. तभी पीछे से एक और कुत्ता नजर आया, लेकिन वह भी समय रहते वहां से दूर चला गया और सुरक्षित बच गया. इस तरह शिकार की तलाश में आया तेंदुआ एक भी शिकार नहीं कर सका और अंत में जंगल की ओर वापस लौट गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने तेंदुए की हिम्मत और कुत्तों की चालाकी दोनों की चर्चा की है.
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है. वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तेंदुए को पकड़ा जाए और जंगल में सुरक्षित वापस भेजा जाए, ताकि किसी इंसान या जानवर को नुकसान न पहुंचे. वन विभाग को इस मामले में सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
Watch: बिल्डिंग की खिड़की पर लटक गई 4 साल की मासूम, फायर फाइटर ने बचाई जान, देखिए वीडियो