Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया है. इस बच्ची को देखकर डॉक्टर समेत हर कोई हैरान रह गया है. बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आखें नम हो जाएंगी.
वायरल वीडियो में क्या है?
यह घटना 2 जुलाई 2025 को रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में हुई है. इस घटना से परिवार समेत हर कोई हैरान है. जब रोशनी नाम की एक महिला ने बिना हाथ की बच्ची को जन्म दिया. इसी वजह से परिवार के लोगों में बच्ची के पैदा होने की कोई खुशी नहीं है. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
बच्ची को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना हाथ की बच्ची को देखने के लिए कैसे लोगों की भीड़ लग गई है. यह घटना परिवार और अस्पताल कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. बच्ची के कंधों से हाथ पूरी तरह अनुपस्थित हैं, जिसके कारण डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को भविष्य में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि बच्ची की सुंदरता ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है.
बता दें कि बच्ची की सुंदरता को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है और डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची स्वास्थ्य है. लेकिन हाथ न होनें की वजह से बच्ची को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें –
अखिलेश यादव के अंडर टेबल वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री बोले, ‘सबकी अपनी-अपनी…’