Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं. इस धार्मिक जगह पर एक बड़ा विवाद हो गया. दर्शन करने आए कुछ श्याम भक्तों और दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें लोगों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल भी किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें मारपीट का वायरल वीडियो
बता दें कि खाटू धाम में बारिश शुरू हो गई थी, जिससे बचने के लिए कुछ लोग पास की दुकान में घुस गए, लेकिन दुकानदार ने लोगों से दुकान से बाहर निकलने को कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि दुकानदार और उनके कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया. इस मारपीट का भयावह वीडियो वायरल हो रहा है.
खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा, बारिश में छिपने के लिए ली थी शरण; सामने आया VIDEO#Rajasthan #khatushyamjitemple #fight #Viral #LatestUpdates #ABPNews #India pic.twitter.com/KkrEFhVzwU
— ABP News (@ABPNews) July 11, 2025
लोगों ने दुकानदार पर जाहिर किया गुस्सा
बता दें कि ये मारपीट बीच सड़क पर हुई थी और इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देख लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर लाठियों और डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. दोनों पक्षों में बहुत ही बुरी तरह मारपीट हुई है.
इस मारपीट से डरकर कई श्रद्धालु भागते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शोर-शराबा और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है. यह घटना खाटू श्याम मंदिर के पास की सड़क पर हुई. कई लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है और कुछ लोगों ने दुकानदार पर कार्रवाई करने को भी कहा है.