Watch: गजब हाल है! सिरिंज से शराब निकालकर मिलावट करता दिखा शख्स, वीडियो वायरल ने मचाई खलबली

by Carbonmedia
()

UP News: उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ तहसील के नौबतगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति सिरिंज की मदद से शराब की असली बोतल से शराब निकालकर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में भरते हुए नजर आ रहा है.
शराब में मिलावट करता नजर आया शख्स
वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति लगभग 150 एमएल वाली सिरिंज का इस्तेमाल कर रहा है. वह बार-बार शराब निकालता है और दो अलग-अलग कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरता है. इनमें से एक बोतल को वह असली शराब की बोतल से, जबकि दूसरी को वह शराब के टेट्रा पैक से भरता दिखाई देता है.

शराब की इस चोरी और मिलावट करने वाले व्यक्ति की पहचान विमल गुप्ता के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विमल इस तरीके से असली शराब की बोतलों से शराब चुराता है और उसमें मिलावट कर जहरीली शराब तैयार करता है, जिसे वह बाजार में बेचता है.
वीडियो देखकर प्रशासन ने तुरंत शुरू की जांच
वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की. वीडियो के वायरल होने के बाद आबकारी विभाग की नींद टूटी और विभाग ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं. आबकारी विभाग ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीमें गठित कर दी गई हैं.
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और यह भी पता लगाया जाए कि वह यह काम अकेले कर रहा था या इसके पीछे कोई गैंग या नेटवर्क भी है. फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, अब देखना है कि आरोपी को कब तक गिरफ्तार किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Watch: सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर को बस ने मारी टक्कर, हवा में उछला, खौफनाक वीडियो वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment