Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड शहर में वार्ड 12 स्थित अम्बिका कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक रास्ते में चलती महिला पर अचानक से एक गाय ने हमला कर दिया. यह घटना 17 जुलाई को हुई और इसका पूरा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस घटना ने एख बार फिर सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या को उजागर किया है. स्थानीय लोगों ने इसे नगरपालिका की लापरवाही बताई है.
आसपास के लोगों ने महिला की मदद की
यह घटना आबूरोड शहर में वार्ड 12 स्थित अम्बिका कॉलोनी में हुई. एक महिला सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी अचानक से एक गाय उस पर हमला कर देती है. गाय के अचानक हमले से महिला डर के मारे जमीन पर गिर गई. इसके बाद गाय ने बार-बार महिला पर हमला करने की कोशिश की, जिससे महिला लगातार चीखती रही. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर महिला को बचाने के लिए आए. लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद महिला को गाय से सुरक्षित बचाया गया. देखें घटना का वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
स्थानीय लोगों ने घटना पर क्या कहा?
घटना पूरी पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब पुशओं के कारण ऐसी घटना हुई हो. पहले भी कई बार गायों और सांडों के हमलों की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं. लोगों ने नगरपालिका की लापरवाही पर गुस्सा जताया और मांग की कि बेसहारा पुशओं को पकड़कर गौशालोओं में भेजने की तुरंत कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें –
Video: अचानक खुले बांध के गेट, बाढ़ में फंस गए पांच परिवार, सोनभद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल