Uttarakhand News: आजकल देश में दुर्घटना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. वीडियो उत्तराखंड के रुड़की का बताया जा रहा है. जहां एक लड़की बरसात में छाता लेकर पैदल जा रही थी और एक सामने से आती कार ने कुचल दिया. आप भी देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो.
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुड़की कोतवाली क्षेत्र में जादूगर रोड के पास बरसात में छाता लेकर पैदल जा रही लड़की को एक कार ने कुचल दिया है. जिस वजह से लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. लड़की की कुचलने की यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
अस्पताल में काम करती थी लड़की
बताया जा रहा है कि लड़की खंजरपुर की निवासी है, उसका नाम कीर्ति बताया जा रहा है, जो जादूगर रोड पर एक अस्पताल में काम करती थी. बरसात होने की वजह से वह छाता लेकर जा रही थी. उसी समय सामने आती कार ने लड़की को कुचल दिया. जिसके बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसी मौके पर आसपास मौजूद लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कार ड्राइवर के साथ मिलकर लड़की को कार के नीचे से निकाला. उसके बाद कार ड्राइवर लकड़ी को लेकर अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
उत्तरकाशी हादसे में 2 शव बरामद, CM धामी बोले- बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित निकाला