Watch: जब जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था होने वाली ‘बहू’, फिर क्यों नहीं हुई अभिषेक संग एक्ट्रेस की शादी?

by Carbonmedia
()

Jaya Bachchan Called Karisma Kapoor Daughter In law: करिश्मा कपूर ने  साल 2003 में इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर से शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. साल 2014 में करिश्मा और संजय कपूर अलग हो गए और 2016 में इनका कानूनी रूप से तलाक हो गया था. वहीं पिछले हफ़्ते लंदन में दिल का दौरा पड़ने से संजय की मौत हो गई थी. वह सिर्फ़ 53 साल के थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय से शादी से पहले करिश्मा कपूर बच्चन फैमिली की बहू बनने वाली थीं.  2002 में करिश्मा और अभिषेक की सगाई भी हो गई थी. हालांकि, कुछ महीनों बाद उनकी सगाई टूट गई थी.  बाद में अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली थी.
जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था अपनी होने वाली बहू2002 में अमिताभ के 60वें जन्मदिन पर सुपरस्टार की एक पिक्टोरियल बायोग्राफी लॉन्च की गई थी ‘टू बी ऑर नॉट टू बी: अमिताभ बच्चन.’ इसी इवेंट में जया बच्चन ने अभिषेक और करिश्मा की सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. अब, उस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जया बच्चन दिल तो पागल है की अभिनेत्री को अपनी “होने वाली बहू” कहती हुई दिखाई दे रही हैं.
क्लिप में जया बच्चन ये कहते हुए सुनी जा सकती है, “बच्चन परिवार, नंदा परिवार के साथ, हमारे ग्रुप में एक और फैमिली का वेलकम करती है, और वह है कपूर परिवार. रणधीर और बबीता कपूर, और मेरी होने वाली बहू करिश्मा कपूर. यह अभिषेक की ओर से अपने पिता के 60वें जन्मदिन पर उनके माता-पिता को गिफ्ट है.” बता दें कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने 1997 में राजन नंदा और रितु नंदा (राज कपूर की बेटी) के बेटे निखिल नंदा के साथ शादी की थी.

क्यों टूटी थी अभिषेक संग करिश्मा की सगाई? बच्चन परिवार और कपूर परिवार ने कभी भी इस बात का खुलासा नहीं किया कि अभिषेक और करिश्मा की सगाई क्यों टूटी थी. हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि करिश्मा की मां बबीता की वजह से ऐसा हुआ था. बताया जाता है कि बबीता एक प्री-न्यूप्चुअल एग्रीमेंट चाहती थीं, जिसके अनुसार अमिताभ करिश्मा के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा अभिषेक को ट्रांसफर करेंगे. उनकी मांग के पीछे का कारण सही था क्योंकि करिश्मा उस समय सुपरस्टार थीं और उन्होंने 1991 में अपना करियर शुरू किया था. जबकि अभिषेक ने 2000 में बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू की थी. हालांकि, बच्चन परिवार ने प्री-न्यूप से इनकार कर दिया, जिससे अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता खत्म हो गया था.
ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 12: घटी कमाई लेकिन फिर भी ये दो बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है ‘हाउसफुल 5’, बस चाहिए इतने करोड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment