Maharashtra News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापुर से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. यह घटना राजापुर के पास एक नदी में हुई, जहां तीन भैसों ने मिलकर एक डूबती गाय की जान बचा ली. इस भावक और प्ररेणादायक घटना का वीडियो राजापुर नगर परिषद के एक कर्मचारी ने अपने मोबइल में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें घटना का भावुक करने वाला वीडियो
राजापुर के पास एक नदी के किनारे यह अनोखी घटना घटी. बताया जा रहा है कि एक गाय नदी के किनारे मिट्टी के ढेर पर चर रही थी. अचानक वह मिट्टी के ढेर से फिसल गई और नदी के तेज बहाव में बहने लगी. गाय पानी में डूबने लगी और गाय की जान खतरे में पड़ गई. तभी वहां मौजूद तीन भैसों ने गाय की हालत देखकर बिना किसी देरी के गाय की मदद करने चल पड़ी. देखें घटना का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
भैसों का समझदारी से गाय की जान बची
इन भैसों ने गाय को तीनों तरफ से घेर लिया और उसे सहारा देकर धीरे-धीरे नदी के किनारे की ओर ले गई. उनकी इस समझदारी के कारण गाय को सुरक्षित किनारे पर लाया जा सका. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया. इन तीनों भैसों की समझदारी की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें –
Maharashtra: ‘मुंबई में मराठी मानुष के लिए 20 प्रतिशत घर आरक्षित हों’, उद्धव ठाकरे गुट ने कर दी बड़ी मांग