Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आज बदमाशी वाले पैदल चल रहे युवक पर पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. उसके बाद बदमाश लाठी डंडे लेकर गाड़ी से उतरे और युवक पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए.हालांकि युवक बदमाशों के चंगुल से निकलकर घायल युवक निकलने में कामयाब हो गया. बदमाशों के चंगुल से निकलकर भाग निकला. दिनदहाड़े गुंडागर्दी के घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. वही इस वारदात का लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है.
Jodhpur दिनदहाड़े बदमाशो ने एक युवक को टक्कर मार लाठी डंडों किया हमला, हवाई फायर करते हुए मौके से हुए फरार @ABPNews @abplive @BhajanlalBjp @ashokgehlot51 @gssjodhpur @pravinyadav @srameshwaram @PoliceRajasthan pic.twitter.com/3FMIl2Sr5N
— करनपुरी (@abp_karan) June 9, 2025
कोई भी बीच बचाव के लिए नहीं पहुंचाइस पूरी वारदात का लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है. जिसमें एक सफेद कर में बदमाश पहले सफेद कार से एक पैदल चलता युवक को टक्कर मारते हैं. उसके बाद कार से उतर कर लाठी डंडों से युवक ताबड़तोड़ हमला करते दिखते हैं. हालांकि वह मौजूद लोग भी तमाशबीन बने देखते रहे कोई भी बीच बचाव के लिए नहीं पहुंचा. आखिरकार घायल युवक बदमाशों के चंगुल से निकलकर भागने में कामयाब हो जाता है. वही बदमाश भी मौके से फरार होते नजर आते है.
युवक के साथ मारपीट की और हवाई फायर किएसरदारपुरा पुलिस थानाधिकारी शेष करण चरण ने बताया कि आज बिना नंबर की सफेद कर में आए बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की और हवाई फायर किए. इस हमले में लोकेश पवार सरदापुरा निवासी युवक घायल हुआ है. जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वही सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को सलाखों के भेजे पीछे भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में नगर निकाय-पंचायत उपचुनाव के नतीजे घोषित, कांग्रेस या BJP, किसने मारी बाजी?