Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में तेज बारिश के बाद एक खतरनाक हादसा होते-होते टल गया. शहर के एक इलाके में भारी बारिश के कुछ देर बाद ही अचानक सड़क धंस गई, जिससे वहां बने एक मकान की दीवार गिर गई. यह घटना दिन के समय हुई, जिससे समय रहते लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इमारत की दीवार भरभराकर गिरी
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क धीरे-धीरे धंस रही है. कुछ ही सेकंड में सड़क का बड़ा हिस्सा नीचे बैठ जाता है और उसके साथ ही पास की इमारत की एक दीवार भी भरभराकर गिर जाती है. इस दृश्य को देखकर पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
बताया जा रहा है कि हादसे के समय मकान के भीतर एक व्यक्ति मौजूद था, जो दरवाज़ा बंद कर रहा था. जैसे ही दीवार गिरी, वह उस ओर से कुछ कदम की दूरी पर था. गनीमत रही कि वह हादसे की चपेट में नहीं आया और उसकी जान बच गई.
इलाके में पहले से थी जलभराव की समस्या
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका पहले से ही जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. कई बार नगर निगम से शिकायत की गई थी कि बारिश के पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसी वजह से जमीन के नीचे की मिट्टी बार-बार भीगती है और कमजोर हो जाती है.
नगर निगम की टीम ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच शुरू कर दी गई है. सड़क के नीचे बने नाले की स्थिति और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-
Watch: राजस्थान के जालोर में टोल मांगने पर पुलिसकर्मी की दबंगई, टोलकर्मी का दबाया गला, जड़ा थप्पड़