MP News: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जोबट से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने तेज रफ्तार SUV से एक पुलिस कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी. यह घटना 13 जुलाई की रात की है, जब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
विधायक के बेटे की SUV में नहीं थी नंबर प्लेट
आलीराजपुर बस स्टैंड पर कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे रात में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान वे एक अधिकारी से बातचीत कर रहे थे. तभी वहां एक तेज रफ्तार SUV आई, जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. कॉन्स्टेबल ने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी को उनकी ओर मोड़ दिया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
तेज रफ्तार SUV अपनी ओर आते देख दोनों कॉन्स्टेबल जान बचाने के लिए कूदकर एक तरफ भागे. लेकिन फिर भी एक कॉन्स्टेबल SUV की चपेट में आ गया और घायल हो गया. इसके बाद गाड़ी जाकर सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई.
घायल कॉन्स्टेबल का इलाज जारी
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि SUV जोबट की कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज चला रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल कॉन्स्टेबल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इस पूरी घटना के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद कई लोगों ने गाड़ी की तेज रफ्तार और लापरवाही की शिकायत की. लोगों का कहना है कि नेता के बेटे को कानून का डर नहीं है, तभी वह बिना नंबर की कार लेकर सड़कों पर तेज रफ्तार में घूम रहा था.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. घटना की CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों और ज़िम्मेदार व्यक्ति की पुष्टि की जा सके. वहीं, लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
Watch: सांप ने काटा तो थैली में बंद करके अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल