Delhi Latest News: आप सभी ने ट्रेन में कभी न कभी सफर जरूर किया होगा. ट्रेन एक ऐसा माध्यम है, जिसमें आम इंसान आसानी से सफर कर सकता है. लेकिन आज कल ट्रेन में कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है, जिसमें पैसेंजर की शिकायत पर पैंट्री वालों ने उन पर हमला किया हो. हम बात कर रहे हैं एक ऐसी घटना की जो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है.
घटना के वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक ट्रेवल ब्लॉगर 20 रुपये की पानी की बोतल को लेकर शिकायत करता है, लेकिन आगे उसके साथ जो होता है, वायरल वीडियो में देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
ट्रेवल ब्लॉगर से मारपीट का वीडियो वायरल
दिल्ली से ग्वालियर के रास्ते चेन्नई जाने वाली एक ट्रेन में सफर कर रहे एक ट्रेवल ब्लॉगर ने आरोप लगाया की उसके साथ पैंट्री के स्टाफ ने मारपीट की. बताया जा रहा है कि 20 रुपये की पानी की बोतल को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर आपने कई बार ट्रेन से जुडे़ कई वायरल वीडियो देखें होंगे. कई बार लोग अपने सफर का अनुभव बताते हैं और लोगों को इस सफर में कोई दिक्कत न हो उसकी जानकारी भी देते हैं. लेकिन कई बार ये सफर बहुत भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ.
दरअसल वायरल वीडियो में देखा गया है कि शख्स पानी को लेकर शिकायत कर रहा होता है कि उसने जो 20 रुपये का दो बोतल पानी खरीदा है, वो IRCTC पर अप्रूव ही नहीं है. इसके बाद शख्स वहां मौजूद अधिकारी पर इसकी जिम्मेदारी डालता है. शख्स ट्रेन के दरवाजे वाले एरिया में मौजूद होता है, जहां वह इल्जाम लगाता है कि यहां खडे लोगों ने उस पर हाथ उठाया है.
शख्स अपने वीडियो में आगे बताता है कि जब उसने पानी को लेकर कंप्लेन किया तो पैंट्री वाले सब उस पर चढ़ गए. उसके बाद शख्स वहा पर मौजूद बाकी पैसेंजर्स से पूछता है कि पानी पर उन्होंने 20 रुपये ज्यादा चार्ज किया है, तो शख्स ने शिकायत की बताइए ये गलत है? वीडियो के आखिर में शख्स ट्रेन से उतरकर बताता है कि पैंट्री वालों ने उसके साथ मारपीट की उसका मोबाइल फोन भी छीना और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. शख्स आगे वीडियो में अपने हाथ पर लगे नाखून के निशान भी दिखाता है.