Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर हाईवे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चलती बोलेरो कार में अचानक आग लग गई. कार में आग इतनी भयानक लगी थी कि पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. हाईवे से जाने वाले लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल सहम जाएगा.
चलती कार में लगी आग का वीडियो वायरल
इस हादसे से हाईवे पर हड़कंप मच गया था. हैरानी की बात ये है कि एक चलती गाड़ी में आग कैसे लगी? वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी. देखें घटना का वायरल वीडियो.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में आपने देखा कि कैसे चंद मिनटो में कार जलकर राख हो गई. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड का दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह जल चुकी थी. कार में आग इतनी बुरी तरह लगी थी कि उसका धुआ हर तरफ फैल गया था. लेकिन गनीमत रही कि जैसे ही कार में सवार लोगों को पता चला कि कार में आग लग रही है, सभी लोग तुरंत कार से बाहर आ गए. जिससे सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दें कि लोगों के कार से उतरते ही कार में आग पूरी तरह फैल गई थी. अगर थोड़ी भी देर होती तो सभी लोगों की जान भी जा सकती थी. कार में सवार लोगों ने बताया कि उन्हें गाड़ी से धुआ निकलता नजर आया, जिसके बाद उन्होंने बिना किसी देरी के कार से बाहर आ गए.
यह भी पढ़ें –
MP कैबिनेट मीटिंग में मोहन यादव सरकार ने लिए बड़े फैसले, वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी