Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम और समर्पण को नमन किया. सीएम धामी ने खुद हल उठाकर खेत की जुताई की और धान की रोपाई में हिस्सा लेकर किसानों का हौसला बढ़ाया. सीएम ने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है. उन्होंने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
हाल ही में सीएम धामी ने गंगा तट पर हर की पौड़ी पर पूजी-अर्चना और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की
बता दें कि सीएम धामी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार (4 जुलाई) को गंगा तट पर हर की पौड़ी पर पूजी-अर्चना की थी और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की थी. इस अवसर पर धामी ने हुड़किया बौल की धुन पर स्थानीय देवाताओं, भूमि, इंद्र और मेघ की वंदना कर सपष्ट किया कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत उनके निर्णयों और दृष्टिकोण की नींव है. वे आधुनिकता को अपनाने वाले नेता हैं, लेकिन परंपरा को त्यागे बिना. उनकी राजनीति में तकनीक और संस्कृति, विकास और विरासत, आत्मनिर्भरता और आध्यात्म सभी के लिए समान स्थान है.
यह भी पढ़ें –
नोएडा के ओल्ड एज होम पर IT विभाग की नजर, विदेशी फंडिंग को लेकर आश्रम होगा सील?