Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी से एक बेहद चौंकाने वाली और खतरनाक घटना सामने आई है. यह मामला जिले के मेहसौल क्षेत्र का है, जहां शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. शराब के नशे में धुत एक ऑटो ड्राइवर अपना वाहन लेकर सीधे रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया. उस समय बगल की पटरी से एक तेज रफ्तार ट्रेन भी गुजर रही थी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
वहां मौजूद लोगों के अनुसार, ऑटो ड्राइवर नशे की हालत में लड़खड़ाता हुआ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ऑटो को ट्रैक के काफी अंदर तक ले गया. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोग चिल्लाने लगे और दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने मिलकर किसी तरह ऑटो ड्राइवर को रोका और ऑटो को ट्रैक से हटाया. कुछ ही पल बाद पास से ट्रेन गुजर गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल
गनीमत रही कि जिस पटरी पर ऑटो खड़ा था, उस पर उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आई, वरना जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था. इस घटना ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रेलवे प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. प्रशासन को अब इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: ‘चिराग पासवान के साथ गाना आया, हमारे साथ मूवी आएगी’, अपनी ‘फेवरेट हिरोइन’ कंगना रनौत के लिए क्या बोले तेज प्रताप?