Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाईट क्लब (ONC) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉम मॉल में चल रहा यह क्लब अब शराबियों का अड्डा बन चुका है. यहां हर दिन युवक-युवतियां शराब के नशे में बाहर निकलते हैं और बवाल करते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्लब के बाहर हुई मारपीट
कल रात क्लब से निकलते ही दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस झगड़े में एक थार वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक नाइट क्लब के बाहर नशे में धुत लड़कियों ने खूब हंगामा काटा. इस दौरान वह पुलिसवालों से भी बहस करती नज़र आईं. वीडियो वायरल
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
नशे में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा
इस पूरी घटना के दौरान एक लड़की ने क्लब के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वह शराब के नशे में चूर थी और सड़क पर चिल्ला-चिल्लाकर रो रही थी. उसने पुलिस से बहस भी की और बार-बार आरोप लगाने लगी. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वह कह रही है- “मेरे हसबैंड को आप लोग मार के गाड़ दोगे और जब मैं एफआईआर कराने जाऊंगी तब कोई नहीं सुनेगा. रिपोर्ट मैं करूंगी!”
वह रोते हुए बार-बार यही बात दोहरा रही थी. उसका यह व्यवहार न सिर्फ पुलिस बल्कि वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर गया. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में लड़की का गुस्से और नशे में बेहाल रूप देखने को मिल रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्लब लगातार इलाके की शांति भंग कर रहा है. युवाओं के बिगड़ते हालात और शराब के खुलेआम सेवन से माहौल खराब हो रहा है. लोग प्रशासन से क्लब को बंद कराने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: पुलिसवालों के सामने खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, शामली में बवाल का वीडियो वायरल