UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
गाने सुनते-सुनते चंपी कर रही महिला टीचर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लासरूम में पढ़ाई की जगह कुछ और ही माहौल बना हुआ है. स्कूल की महिला टीचर बच्चों को पढ़ाने के बजाय आराम से बैठकर पुराने क्लासिकल गानों का मजा ले रही हैं और चंपी कर रही हैं.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
बच्चे भी पढ़ाई करने के बजाय गानों का आनंद ले रहे हैं. स्पीकर पर पुराने हिंदी गाने बज रहे हैं और क्लास में पढ़ाई का कोई माहौल दिखाई नहीं दे रहा. सरकारी स्कूल की इस लापरवाही ने लोगों को गुस्से में ला दिया है. वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो देखकर अभिवाहकों का फूटा गुस्सा
लोगों का कहना है कि जहां बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होती है, वहां ऐसे हालात होना शर्मनाक है. ग्रामीणों और अभिभावकों का भी कहना है कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने के लिए अध्यापकों की नियुक्ति की जाती है, लेकिन अगर वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं, तो यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. अगर वीडियो सही पाया जाता है तो संबंधित टीचर पर कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
Video: इतना भयंकर एक्सीडेंट आजतक नहीं देखा होगा! गुजरात में पुलिसवाले के बेटे ने कार से दो को कुचला