Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक कार के नीचे फांस गई और कार ड्राइवर ने बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटा.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.
देखें घटना का दर्दनाक वायरल वीडियो
यह घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरवा चौराहे पर हुई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और फिर बाइक को कार के नीचे घसीटते हुए चलते रहता है, लेकिन कार ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकता. देखें घटना का वायरल वीडियो.
पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में लिया
बताया जा रहा है कि इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तेज रफ्तार कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान हैं और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
शुरूआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर ने लापरवाही से कार चलाई, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने घायल पति-पत्नी के बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उनकी गंभीर हालत के चलते यह प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें –
Watch: ‘आज से आजाद हूं’, तलाक की खुशी में दूध से नहाया शख्स, प्रेमी संग भाग गई थी पत्नी, वीडियो वायरल