Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट क्षेत्र में हाल ही में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां पर दर्जनों महिला सफाईकर्मी हाथों में डंडे वाली झाडू लिए एक-दूसरे से लड़ती नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट में गंगा नदी के किनारे की है.
देखें लड़ाई का वायरल वीडियो
इस घटना के दौरान वहां पर मौजूद लोगों और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विवाद पैसे के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ था. अब तक इस मामले में स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं. देखें लड़ाई का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
जनिये पूरा मामला क्या है?
घटना 4 जुलाई 2025 को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट में हुई. बृजघाट, गंगा नदी के किनारे बसा एक तीर्थ स्थल है, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के लिए जाना जाता है. वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, यह झगड़ा महिलाओं के बीच पैसों को लेकर हुआ था. हालांकि, विवाद के सटीक कारण के बारे में अभी तक सही जानकारी नहीं मिली है. वीडियो में महिलाएं झाडुओं को हथियार की तरह इस्तेमाल करती नजर आ रही है. इस विवाद को सोशल मीडिया पर झाडू युद्ध के नाम से प्रचारित किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी या मुकदमा दर्ज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें –
BKU नेता नरेश टिकैत के समर्थन में आए अफजाल अंसारी, अखिलेश यादव के सांसद ने उठाई ये मांग