Bihar News: बिहार के पटना के फतुहा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक वृद्ध महिला की जान ट्रेन और ट्रैक के बीच फंसने से बाल-बाल बची. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं.
पैर पिसलने से वृद्ध महिला गिरी रेलवे ट्रैक पर
जानकारी के मुताबिक, महिला देवघर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई थी. बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ ज्यादा थी और महिला ट्रेन में चढ़ने की जल्दी में थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच बने गैप में गिर पड़ी. उस वक्त ट्रेन चल रही थी और महिला के लिए यह बेहद खतरनाक स्थिति थी.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
गिरते ही महिला समझदारी दिखाते हुए ट्रैक के बिल्कुल किनारे दुबक गई. ट्रेन के डिब्बे तेजी से उसके ऊपर से गुजरते रहे, लेकिन महिला ट्रैक से चिपकी रही. ट्रेन पूरी तरह गुजरने के बाद वहां मौजूद लोग दौड़कर महिला को बाहर निकाले. गनीमत रही कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई. यह सब कुछ देखकर स्टेशन पर मौजूद लोग हैरान रह गए.
ट्रेन गुजरने के बाद महिला निकली सही सलामत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर जाती है और वह सही-सलामत बाहर निकल आती है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को चमत्कार बता रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा—“जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.”
रेलवे प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यात्रियों को ट्रेन में चढ़ते समय सावधानी बरतने की अपील की जाती है. अक्सर जल्दीबाजी के कारण ऐसे हादसे होते हैं, जिनमें कई बार जान भी चली जाती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई कार, महंगी पड़ी लापरवाही, डरा देने वाला वीडियो वायरल