वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से खेला जा रहा है. इस दौरान टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के सब्सटीट्यूट फील्डर एंडरसन फिलिप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अविश्वसनीय डाइविंग कैच लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एंडरसन ने पकड़ा ट्रेविस हेड का अविश्वसनीय कैच
एंडरसन मैदान सब्सटीट्यूट के तौर पर आए थे, शायद उन्हें भी नहीं पता था कि वो ऐसा कारनामा कर देंगे. यह वाकया 65वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. जब जस्टिन ग्रीव्स ने ट्रेविस हेड को ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी. हेड ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन एंडरसन मिडऑफ से दौड़ते हुए आए और उन्होंने पूरी तरह से हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Anderson PHILLIP…HOW!?🤯#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/WaZxSoCU1v
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2025
पहले दिन चमके शमार जोसेफ
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच का शनिवार को पहला दिन रहा. पहले दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चमके. जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं जेडन सीलेस और जस्टिन ग्रीव्स ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 225 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं कैमरन ग्रीन ने 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 20, उस्मान ख्वाजा ने 23 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए. तीनों ही खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन वो इसको बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 16 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज को इकलौता झटका मिचेल स्टार्क ने दिया है.
यह भी पढ़ें-
Video: बाज की नजर चीते सी छलांग…, ‘सुपरमैन’ बनी राधा यादव ने हवा में पकड़ा कमाल का कैच; वीडियो वायरल