Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से काफी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में यहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला बलरामपुर का है, जहां उफनती नदी में मछली पकड़ने गया युवक बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दो दिनों से उफान पर हैं नदी-नाले
दो दिनों से बलरामपुर में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में उफनती नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक बह गया, जिसकी वजह से उसकी मौत भी हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक जारगिम गांव का रहने वाला था.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में उफनती नदी पार करते वक्त एक युवक बह गया. ये युवक नदी में मछली पकड़ने गया था. हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/QYjBp7044I
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 1, 2025
जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक नदी में अकेला खड़ा है और मदद के लिए बुला रहा है और नदी का बहाव काफी तेज है और साथ ही बहाव बढ़ भी रहा है.
अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर
उसका नाम मणिशंकर पैकरा (45) था, जो अपने कुछ साथियों के साथ गेउर नदी में मछली पकड़ने गया था. जब वह और उसके साथी मछली पकड़कर वापस लौट रहे थे, तब अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और बहाव तेज हो गया. नदी को पार करते समय मणिशंकर फंस गया और नदी के बहाव में बह गया. बाद में ग्रामिणों को शाम के समय नदी के किनारे उसका शव मिला. जिससे गांव में मातम का माहौल छा गया.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को मिली मंजूरी, विष्णु देव साय कैबिनेट का