Gujarat News: सोमवार शाम गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर एक अजीब और परेशान करने वाली घटना हुई. शाम 4:20 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E-7267 जयपुर जाने वाली थी. सभी यात्री विमान में बैठ चुके थे और फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी. तभी अचानक मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड आ गया और विमान के लगेज वाले गेट पर बैठ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लगेज डोर के पास जमा हो गईं मधुमक्खियां
मधुमक्खियां लगेज डोर के पास जमा हो गईं, जिसकी वजह से बैग्स को विमान में लोड नहीं किया जा सका. सबसे पहले एयरपोर्ट स्टाफ ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
स्थिति बिगड़ती देख एयरपोर्ट कर्मचारियों ने फायरब्रिगेड को बुलाया. फायरब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछार की, तब जाकर मधुमक्खियों को हटाया जा सका. इस पूरे प्रयास में लगभग एक घंटे का समय लग गया.
शाम 5:26 बजे रवाना हुई फ्लाइट
करीब एक घंटे की देरी के बाद, शाम 5:26 बजे फ्लाइट ने सुरक्षित टेकऑफ किया. यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे कर्मचारी मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते दो फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा. इनमें से एक एयर इंडिया की फ्लाइट AI-926 थी, जो रियाद से दिल्ली आ रही थी. यह फ्लाइट रात करीब 12:30 बजे जयपुर पहुंची.
करीब 2 घंटे बाद पायलट्स ने विमान उड़ाने से मना कर दिया. उन्होंने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन का हवाला दिया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं था. कई यात्रियों की आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई. इसके बाद यात्रियों को बस से दिल्ली रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें-
Watch: सींग से उछाल कर जमीन पर पटका, महिला पर सांड का हमला, आपकी रुह कंपा देगा ये वायरल वीडियो