Watch: महात्मा गांधी के परपोते का हुआ भारी विरोध, RJD ने BJP पर हमला किया, क्या है मामला? VIDEO देखिए

by Carbonmedia
()

महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर उन्हीं के वंशज से बदसलूकी हो गई. एक सभा में उनका भारी विरोध हुआ. दरअसल रविवार (13 जुलाई, 2025) को गांधी के परपोते तुषार गांधी मोतिहारी के तुरकौलिया स्थित पंचायत भवन में आम लोगों को संबोधित कर रहे थे. बिहार और सरकार की नीतियों के विरोध में जब वे अपनी बात कहने लगे तो मुखिया विनय कुमार ने जमकर विरोध किया. कहने लगे कि आप गांधी के वंशज नहीं हो सकते. इस पर अब आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. 
मंगलवार (15 जुलाई, 2025) को आरजेडी ने एक्स पर तुषार गांधी और मुखिया विनय गांधी के बीच हो रही बहस का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला किया है. अपने पोस्ट में आरजेडी ने लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में एक कार्यक्रम के दौरान उनके परपोते तुषार गांधी जी के साथ स्वयं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति का बताने वाले एक भाजपाई नेता ने अपमान किया. गांधी जी के परपोते के साथ ऐसा व्यवहार खेदजनक है.”
‘सबको सारी सुविधाएं मिल रही हैं’
सरकार के हित में विनय कुमार ने कहा, “सबको सारी सुविधाएं मिल रही हैं. आप जाइए… आपके प्रोग्राम का हम अवॉइड करते हैं. आप गांधी जी के नाम को ढो रहे हैं. आप तमीज की बात कर रहे हैं… आप गांधी के वंशज हैं?” इस दौरान तुषार गांधी मुखिया विनय कुमार से यह कहते रहे, “आप शांत रहिए… तमीज से बात करिए.” कार्यक्रम के दौरान विरोध इतना हुआ कि तुषार गांधी को वापस जाना पड़ा. कई लोगों ने मुखिया को समझाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ. 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में एक कार्यक्रम के दौरान उनके परपोते तुषार गांधी जी के साथ स्वयं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति का बताने वाले एक भाजपाई नेता ने अपमान किया।गांधी जी के परपोते के साथ ऐसा व्यवहार खेदजनक है। #Bihar #TejashwiYadav #Bihar pic.twitter.com/wYW337aQtB
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 15, 2025

क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि तुषार गांधी के साथ चल रहे एक सहयोगी ने जैसे ही नीतीश सरकार को बदलने की बात कही तो मुखिया विनय साह भड़क उठे. इसके बाद वे इसका विरोध करने लगे. यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ और दोनों पक्षों के बीच खूब बहस हुई.
बता दें कि तुषार गांधी अपने आठ दिवसीय उत्तर बिहार प्रवास पर हैं. ‘बदलो बिहार, नई सरकार’ अभियान चला रहे हैं. अब मुखिया विनय कुमार और तुषार गांधी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment