Watch: मां कर रही थीं बॉलिंग, चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर; वीडियो जमकर हो रहा वायरल

by Carbonmedia
()

Shreyas Iyer Playing Cricket With Mother: श्रेयस अय्यर इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए थे, लेकिन वो अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहे हैं. उनका क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. IPL फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है. दरअसल इस वीडियो में श्रेयस अय्यर घर की लॉबी में क्रिकेट खेल रहे हैं, यहां उनकी मां ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके खुशी भी मनाई.
श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड करके उनकी मां खुशी से झूम उठीं. वहीं पंजाब किंग्स ने इस वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा, “ये अकेले मौका है जब सरपंच को क्लीन बोल्ड होने पर बुरा नहीं लगेगा.” कमेन्ट सेक्शन में फैंस, श्रेयस अय्यर की मां के क्रिकेट के प्रति प्यार की सराहना कर रहे हैं. एक फैन ने बताया कि श्रेयस की मां ने उन्हें बढ़िया तरीके से सेट-अप किया. पहले उन्होंने ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और उसके बाद सीधी स्टंप्स उड़ाने वाली गेंद फेंकी.
3 महीने में तीन फाइनल
श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 3 महीने के भीतर तीन फाइनल खेले हैं. उन्होंने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐतिहासिक जीत में बड़ा योगदान दिया था, जिसमें उन्होंने कुल 243 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. उसके बाद 3 जून को IPL 2025 का फाइनल खेला था, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का सामना RCB से हुआ. RCB ने 6 रनों से जीत दर्ज करके इतिहास रचा था.

Only time SARPANCH won’t mind getting bowled! 😂♥️ pic.twitter.com/jYUDd7DkD7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 30, 2025

उसके कुछ दिन बाद ही मुंबई टी20 लीग में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई फैलकंस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार श्रेयस अय्यर की टीम को मराठा रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें:
टूट गए सारे रिकॉर्ड, इंग्लैंड की टीम ने बना दिए 800 रन; हुई शतकों की बारिश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment