Watch: मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुल से नीचे गिरा केमिकल से भरा ट्रक, लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र के धुनेला गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. मुंबई एक्सप्रेस वे पर केमिकल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. यह ट्रक मुंबई से दिल्ली की ओर जा रहा था और बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
चालक ने ट्रक से खो दिया नियंत्रण
ट्रक तेज रफ्तार में था और जैसे ही धुनेला गांव के पास मोड़ आया, चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा. ट्रक सड़क किनारे पलट गया और उसमें लदे केमिकल ने आग पकड़ ली. आग लगते ही आसमान में धुएं का गुबार छा गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
 

Viral Video: मुंबई एक्सप्रेस वे पर केमिकल से भरा एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया, जिसमें भीषण आग लग गई. pic.twitter.com/78gOPF3cOk
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 11, 2025

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, इसलिए उसे तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद गुरुग्राम के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, ट्रक कंडक्टर को भी चोटें आई हैं लेकिन उसकी हालत स्थिर है.
आसपास की जमीन पर फैला रसायन
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी और मोड़ पर नियंत्रण न रखने के कारण यह हादसा हुआ. केमिकल से भरे ट्रक में आग लगने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा है और आसपास की जमीन पर रसायन फैल गया है.
फिलहाल ट्रक को हटाने का काम जारी है और आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक को दूसरी दिशा में डायवर्ट किया गया है. पुलिस और एनएचएआई की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: खाटू श्याम मंदिर में बवाल, भक्तों और दुकानदारों के बीच बरसे लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment