मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के पहले दो घंटे तक इंग्लैंड की जीत पक्की दिख रही थी. फिर शुभमन गिल और केएल राहुल ने अंग्रेजों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. जीरो पर दो विकेट गिरने के बाद गिल और राहुल ने 174 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इंग्लैंड का हौसला क्या टूटा कि वो चीटिंग पर उतर आया है. मैनचेस्टर में खेले जा रहा चौथे टेस्ट से बॉल टेंपरिंग का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में ब्रायडन कार्स गेंद से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं.
ब्रायडन कार्स ने गेंद को जूते से दबाया
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ब्रायडन कार्स गेंद के जानबूझकर जूते से दबा रहे हैं. कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग की नजर इस पर पड़ जाती है. वो कहते हैं कि कार्स गेंद को जूते से रगड़ रहे हैं. इस गेंद एक तरफ से खराब होगी और फिर रिवर्स स्विंग मिलना शुरू हो जाएगी.
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह घटना ब्रायडन कार्स के आखिरी ओवर की थी, जहां वो अपने फॉलो-थ्रू में गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे. वह गेंद को रोकता है और… ऊप्स! गेंद के चमकदार हिस्से पर स्पाइक्स के कुछ बड़े निशान बना देता है.
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
311 की बढ़त घटकर रह गई सिर्फ 137
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 544/7 के स्कोर से आगे बढ़ाया. इस समय तक इंग्लैंड की कुल बढ़त 186 रनों की हो चुकी थी. दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन को 26 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन कप्तान स्टोक्स किसी मजबूत दीवार की तरह क्रीज पर टिके हुए थे. नंबर-10 के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स भारतीय टीम के लिए सिर दर्द बने, जिन्होंने 47 रन की पारी खेलते हुए स्टोक्स के साथ 95 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स की पारी 141 के स्कोर पर समाप्त हुई और इंग्लैंड ने 669 रनों का स्कोर खड़ा किया.
इस पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. स्टोक्स अब बतौर कप्तान किसी एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं. स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 7,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
गिल और राहुल ने किया कमाल
इंग्लैंड पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था. जवाब में यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले चलते बने. पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल आउट हुए, उससे अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने. भारत ने शून्य पर ही दो अहम विकेट गंवा दिए थे.
कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं, लेकिन दो शुरुआती झटकों के कारण उन्हें पहले ही ओवर में बैटिंग करने आना पड़ा. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और चौथे दिन स्टंप्स तक उनकी पार्टनरशिप 174 रनों की हो गई है. अगर टीम इंडिया बचे 137 रन नहीं बना पाती है तो उसे पारी की हार झेलनी पड़ेगी.