Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी छोटी बच्ची की जान को खतरे में डालते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो बरेठा बांध का है, जो इन दिनों बारिश के बाद से पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय बना हुआ है.
सेल्फी के चक्कर में बच्ची की जान डाली खतरे में
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी छोटी सी बेटी को बांध की रेलिंग पर बिठा रहा है और फिर सेल्फी लेने लग जाता है. बच्ची बेहद कम उम्र की है और रेलिंग के दूसरी ओर गहरी खाई और बहता हुआ पानी है. एक छोटी सी चूक बच्ची की जान ले सकती थी. शख्स के साथ वीडियो में एक महिला भी नज़र आ रही है.
राजस्थान: इस वायरल वीडियो में एक दम्पति अपनी बेटी को बरेठा बांध की रेलिंग पर बैठाकर सेल्फी लेते हुए उसकी जान खतरे में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना भरतपुर की बताई जा रही है. pic.twitter.com/R9xMsaqUB7
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 7, 2025
शख्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बच्ची की जान की परवाह तक नहीं की. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर गुस्सा और चिंता दोनों जता रहे हैं.
वीडियो देख प्रशासन ने बांध के पास किए सुरक्षा के इंतजाम
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि बरेठा बांध की रेलिंग काफी संकरी है और वहां खड़े होकर फोटो या वीडियो बनाना बहुत खतरनाक है, खासकर जब कोई बच्चा साथ हो.
प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बांध क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और ऐसे लापरवाह लोगों पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में कूरियर से लॉटरी का झांसा, साइबर ठगों का नया जाल, पुलिस ने किया अलर्ट