Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर नॉर्थ बेंगलुरु के जिगनी इलाके में कॉलेज बस पकड़ने की कोशिश में तेजी से सड़क पार कर रहे 17 साल के छात्र को BMTC की बस ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में छात्र बहुत बुरी तरह घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
देखें घटना का सीसीटीवी वीडियो
इस घटना के दौरान बच्चे को गंभीर चोट भी लगी है, जिस पर आस-पास के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने इस पर बस ड्राइवर की लापरवाही बताई है और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखें घटना का सीसीटीवी वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
जाने पूरा मामला क्या है?
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि सड़क के दूसरे किनारे पर बस खड़ी है, लेकिन छात्र के वहां पहुंचने से पहले ही बस निकलने लगती है. बस को देखकर छात्र बस पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ने लगता है और सड़क पार करते समय अचानक से तेज स्पीड में सामने से बस आ जाती है. इस दौरान यह घटना हो जाती है. बस वाला बच्चे को टक्कर मारकर फरार हो जाता है. वहां मौजूद लोगों ने स्कूली बच्चों के लिए लापरवाही और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी का हवाला देते हुए BMTC और बस ड्राइवर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.