Uttarakhand News: आस्था की नगरी हरिद्वार उत्तराखंड का एक पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां पर गंगा नदी की निर्मल धाराएं और हर की पौड़ी का आध्यात्मिक महत्व करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन यह एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गया है. इस बार विवाद की वजह है मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा डांसर.
मनीषा डांसर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हर की पौड़ी और आस-पास के घाटों पर डांस करती नजर आ रही हैं. जिस पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और गंगा सभा के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं वाले लोगों में भारी गुस्सा पैदा किया है.
देखें मनीषा डांसर के डांस का वायरल वीडियो
मनीषा डांसर, जो इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. हर की पौड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर डांस वीडियो रिकॉर्ड किए. इन वीडियो में वह भोजपुरी और गानों पर नाचती नजर आ रही हैं, जिसे लोगों ने अश्लील और आस्था के खिलाफ माना है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया, जिससे विवाद बढ़ गया. देखें वीडियो.
मनीषा डांसर के खिलाफ शिकायत दर्ज
हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि हर की पौड़ी जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की हरकतें करना शोभा नहीं देती है और ये धर्म का अपमान करना हुआ. उन्होंने आगे कहा कि गंगा घाट मनोरंजन का स्थान नहीं हैं. इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. गंगा सभा और हरिद्वार पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है.
उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को वीडियो और शिकायत सौंप दी गई है और जल्दी ही मनीशा डांसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.