मोहम्मद सिराज का विकेट आज भी फैंस को चुभ रहा होगा, जब उनके डिफेंस के बावजूद गेंद स्टंप पर जाकर लग गई थी और टीम इंडिया लॉर्ड्स में करीबी मुकाबला हार गई थी. ऐसा ही कुछ हरलीन देओल के रन आउट पर भी हुआ, वह बुरी किस्मत या यूं कहें कि खुद की लापरवाही से आउट हुई. ये भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे में हुआ, जिसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.
259 रनों का पीछा करते हुए प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने 48 रनों की साझेदारी की. तीसरे नंबर पर आईं हरलीन देओल ने 27 रन बनाए, वह 22वें ओवर में रन आउट हो गई. हालांकि ये बहुत अच्छे थ्रो कि वजह से नहीं बल्कि उनकी खुद की वजह से हुआ. हरलीन ने शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़ी.
हरलीन तेजी से दौड़कर लाइन से आगे ही पहुंच गई थी, लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगी तब हरलीन का पैर हवा में था और उन्होंने बैट को भी ग्राउंड से नहीं लगाया था. थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया.
पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान
जब फैसला ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया तब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मार्क बुचर को भरोसा था कि हरलीन लाइन तक आराम से पहुंच गई हैं. लेकिन जैसे ही रीप्ले में दिखा कि उनका पैर हवा में था और बैट भी, तो इस पर उन्हें यकीन नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, “ये बहुत बड़ी लापरवाही है. सच में बहुत ही घटिया क्रिकेट, हरलीन देओल को यकीन नहीं हो रहा लेकिन इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं. उनका बैट और पैर जमीन पर नहीं था. इंग्लैंड भी अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रहा.”
Direct hit. GONE. ADR, quick hands 🔥 pic.twitter.com/hYCaSlcbCv
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2025
दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने खेली मैच जिताऊ पारी
124 पर 4 विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रोड्रिगेज ने 54 गेंदों में 48 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 62 रन बनाए, 64 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. भारत ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.