Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग बस स्टैंड पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब न मिलने से गुस्साए युवकों ने एक शराब के ठेके में आग लगा दी. यह घटना (11 जुलाई) को हुई और इसकी पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें इस घटना का वायरल वीडियो
इस घटना ने स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों को ही हिलाकर रख दिया. मंडी जिले के करसोग बस स्टैंड पर स्थित एक शराब के ठेके पर यह घटना उस समय हुई, जब कुछ युवक शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने किसी कारण उन्हें शराब देने से मना कर दिया. इस बात से गुस्सा होकर युवकों ने दुकानदार से बहस की. ये बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर युवकों ने शराब के ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. देखें इस घटना का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
दुकान में रखा सारा सामान जल गया
इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक दुकानदार से बहस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद गुस्से में आकर युवकों ने आग लगा दी. आग की चपेट में दुकान में रखा सारा सामान जलने लगा. आग की लपटे इतनी तेजी से फैलने लगी कि वहां पर मौजूद लोग डर गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर आग पर काबू पाने की कोशिश की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जारिये मामले की जांच शुरू कर दी.