UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया, जब समय रहते ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने एक व्यक्ति की जान बचा ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
प्रचार वैन चला रहे व्यक्ति को आया था हार्ट अटैक
दरअसल, स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास एक लॉ कॉलेज की प्रचार वैन चला रहे मदन कुमार को अचानक हार्ट अटैक आ गया. मदन कुमार रामपुर जिले के ज्वालापुर गांव के निवासी हैं. हार्ट अटैक आने से उनका वाहन बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया. घटना होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी. उसी समय ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात मुख्य आरक्षी राजपाल और सिपाही सोनवीर सिंह मौके पर मौजूद थे.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
सीपीआर देकर व्यक्ति की बचाई जान
उन्होंने बिना कोई समय गंवाए हालात को समझा और तुरंत मदन कुमार को सीपीआर देना शुरू कर दिया. लगातार प्रयास के बाद मदन कुमार की सांसें चलने लगीं. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते सीपीआर मिलने से उनकी जान बच गई. फिलहाल मदन कुमार की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
पुलिसकर्मियों की इस सतर्कता और तत्परता की वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर तारीफ की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने दोनों सिपाहियों को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पुलिसकर्मियों को पहले से ही सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई थी और इस घटना ने उस प्रशिक्षण की उपयोगिता को साबित कर दिया.
ये भी पढ़ें-
Watch: ऐसे मेंटल लड़का नहीं देखा होगा! बीच सड़क कपड़े उतार सांड से भिड़ा शराबी, पकड़े सींग, वीडियो वायरल