Maharashtra News: महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. बीती रात मुंबई के मीरा रोड पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया है कि एक सामान्य फेरीवाले को मराठी न बोलने पर पीटा जा रहा है.
मराठी न बोलने पर मनसे के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया
महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बीती रात मुंबई में मीरा रोड पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. इस दौरान हिंदी न बोलने पर नॉर्थ इंडियन फेरीवाले की खुलेआम पिटाई की. फेरीवाले ने मराठी भाषा बोलने से इनकार किया तो मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे पीट दिया. देखें वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
मराठी न बोलने पर मारपीट की धमकी दी
एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले मुबंई के घाटकोपर इलाके से सामने आया था, जहां पर एक छोटे से फरसान की दुकान पर काम करने वाले आदमी को मराठी न बोलने पर बहुत ताने सुनाए गए और साथ ही साथ उसे दुकान बंद करने और मारपीट की भी धमकी दी गई थी. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में देखा गया था कि एक ग्राहक जब दुकानदार से मराठी में बात करने के लिए बोलता है तो दुकानदार उसे मना कर देता है और कहता है कि वह उत्तर प्रदेश से है, उसे मराठी भाषा नहीं आती है. तब ग्राहक उसे मराठी सीखने को कहता है और मराठी न सीखने पर दुकान बंद करने की धमकी भी देता है.
यह भी पढ़ें –
Maharashtra: ‘मुझे याद है कि उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को…’, दोनों भाइयों के साथ आने को लेकर नारायण राणे का बड़ा बयान