Watch: सांप ने काटा तो थैली में बंद करके अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर के खांजीपीर इलाके से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. आमतौर पर जब किसी को सांप काटता है तो लोग डर और घबराहट में कुछ समझ नहीं पाते, लेकिन इस आदमी ने जो किया, उसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया.  इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सांप को थैली में बंदकर आदमी पहुंचा अस्पताल

दरअसल, सोमवार शाम एक आदमी को सांप ने काट लिया. लेकिन उसने घबराने की बजाय साहस और सूझबूझ से काम लिया. उसने ना तो सांप को मारा और ना ही भागने दिया, बल्कि पकड़कर उसे एक थैली में बंद कर लिया और सीधे अस्पताल पहुंच गया.

वायरल वीडियो उदयपुर के खांजीपीर इलाके का है, यहां एक आदमी को सांप ने काट लिया. जिसके बाद वह सांप को थैली में भरकर अस्पताल पहुंच गया. जिसे देखकर डॉक्टर बोले-‘ ऐसा पहली बार देखा है ‘ pic.twitter.com/q1f63z6QK9
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 15, 2025

राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में जब आदमी पहुंचा तो हाथ में थैली लिए डॉक्टर से बोला, “डॉक्टर साहब, यही है वो आरोपी… जिसने मुझे काटा है. अब आप इलाज शुरू कीजिए.” यह सुनकर पहले तो डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए, लेकिन फिर तुरंत इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने आदमी को एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाया और समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. आदमी अब पूरी तरह खतरे से बाहर है और उसे एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा गया है.
सांप देखकर डॉक्टर्स बोले- ‘ ऐसा पहली बार देखा है ‘
अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब कोई मरीज अपने साथ उस सांप को भी लाया हो, जिसने उसे काटा. आमतौर पर लोग यह नहीं पहचान पाते कि उन्हें किस प्रकार के सांप ने काटा है, जिससे सही इलाज में देरी होती है. लेकिन इस आदमी की समझदारी ने डॉक्टरों का काम आसान कर दिया. सांप को बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया. आदमी के साहस और होशियारी की चारों ओर तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजना पड़ा भारी, चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment