UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल को इलाज की जगह डीजे फ्लोर में बदल दिया. मरीज इलाज के लिए आए थे, लेकिन स्टाफ अपनी मस्ती में व्यस्त था.
ड्यूटी के दौरान साउंड बॉक्स लगाकर किया डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी अश्लील गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ ने अस्पताल के अंदर साउंड बॉक्स लगाकर डीजे का माहौल बना लिया था. गानों की लिस्ट में “डोंट टच माई घांघरिया रंग रसिया” और “जुगनी-जुगनी” जैसे गाने शामिल थे.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है. बताया जा रहा है कि उस समय कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें दरवाजे बंद मिले. मजबूर मरीज दरवाजे के बाहर खड़े इंतजार करते रहे, जबकि स्टाफ अंदर नाच-गाना करता रहा. सवाल उठने लगे कि अगर इस दौरान किसी मरीज की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता? यह घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.
मामले की जांच के आदेश जारी
वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. जहाँ अस्पताल में मरीजों की जान बचाने का काम होता है, वहाँ स्टाफ का इस तरह मस्ती में डूबना न केवल लापरवाही है बल्कि मानवता के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें-
Watch: खतरनाक एक्सीडेंट, कुत्ते को बचाने के चक्कर में फिसली स्कूटी, युवक की मौत, वीडियो वायरल