UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला पर सांड ने अचानक हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब महिला रात के समय खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी. महिला जैसे ही गली में कुछ कदम आगे बढ़ी, अचानक एक आवारा सांड वहां आ गया और बिना किसी चेतावनी के उस पर झपट पड़ा.
सांड ने पहले उसे अपने सींगों से उछाल दिया और फिर जमीन पर पटक दिया. महिला के गिरते ही सांड ने उस पर पैर रखकर बुरी तरह कुचलना शुरू कर दिया. इस मंजर का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हमले में महिला का एक हाथ गया टूट
इस हमले में महिला का एक हाथ टूट गया और सीने में गंभीर चोटें आईं. वह दर्द से कराहती रही लेकिन सांड का गुस्सा थमता नहीं दिखा. गनीमत रही कि आसपास के लोग समय पर वहां पहुंच गए और किसी तरह शोर मचाकर सांड को वहां से भगाया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को संभाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है. महिला के हाथ में फ्रैक्चर है और सीने में अंदरूनी चोटें हैं, जिनका इलाज जारी है.
शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
लोगों ने मांग की है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा सांडों को तुरंत पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. प्रशासन ने फिलहाल जांच के आदेश दे दिए हैं और नगर निगम की टीम को सक्रिय किया गया है. महिला का इलाज चल रहा है और उसके परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है.
ये भी पढे़ं-
WATCH: ‘जो सामना करेगा, रेल दिया जाएगा’, लड़के की बात सुन अखिलेश क्या पूरी महफिल हुई लोट-पोट