Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पंचायत के फैसले पर एक युवक को पेड़ से बांधकर बहुत बुरी तरह से पीटा गया. यह घटना करीब 15 दिन पहले हुई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक को पेड़ से रस्सी से बांधा गया है और युवक पर झाडू और चप्पलों से हमला किया जा रहा है.
देखें घटना का वायरल वीडियो
बता दें कि घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव के एक युवक का एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध के चलते युवक ने महिला के साथ भागकर शादी कर ली. देखें वीडियो.
इस बात से महिला के ससुराल वाले नाराज हो गए और उन्होंने अपने बेटे की दूसरी शादी करा दी. इस दूसरी शादी से नाराज युवक ने बदले की भावना से अपनी दूसरी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया.
जानिये क्या है पूरा मामला?
गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने इस बात को लेकर पंचायत बुलाई. पंचायत ने युवक को सजा देने का फरमान सुनाया, जिसमें उसे पेड़ से बांधकर पीटने का आदेश दिया गया. पंचायत के इस आदेश का पालन करते हुए कुछ महिलाओं ने युवक को रस्सी से पेड़ से बांधकर झाडू और चप्पलों से पीटा.
इस दौरान युवक दर्द से चिल्लाता रहा और बोलता रहा कि छोड़ दो मुझे, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया.
यह भी पढ़ें –
Watch: ब्लैक कोबरा को खींच ले गया नेवला, जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल, ट्रैफिक भी थम गया