UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हर किसी का दिल दहला दिया है. इस वीडियो में एक सिरफिरे शख्स ने एक मासूम कुत्ते को अपने स्कूटर से बांध दिया और उसे एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता रहा. वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पैरों में रस्सी बांधकर कुत्ते को स्कूटर से घसीटा
इस क्रूर व्यक्ति ने कुत्ते के पिछले दो पैरों को रस्सी से बांधा और फिर उस रस्सी को अपने स्कूटर से बांध दिया. इसके बाद वह स्कूटर दौड़ाता रहा और कुत्ते को घसीटता ले गया. मासूम जानवर चिल्लाता रहा, लेकिन स्कूटर सवार ने एक बार भी रुककर पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुत्ता दर्द से तड़पता रहा, सड़कों पर खून बहता रहा, लेकिन दरिंदे के दिल में जरा भी दया नहीं आई. आखिरकार जब कुत्ते की सांसें थम गईं और उसकी मौत हो गई, तब जाकर स्कूटर सवार रुका.
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हर कोई इस अमानवीय हरकत की निंदा कर रहा है. लोगों ने आरोपी के खिलाफ पशु हत्या का मुकदमा दर्ज करने और सख्त सजा देने की मांग की है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि समाज में बढ़ती असंवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े करती है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो ताकि दोबारा कोई मासूम जानवर ऐसा दर्द ना सहे. जानवरों के प्रति क्रूरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें-
Watch: ये वीडियो डरा देगा, रात के अंधेरे में हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने खाए चार पलटे, घटना सीसीटीवी में कैद