Maharashtra News: देशभर में स्टंटबाजी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर स्टंट करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसा ही स्टंटबाजी का मामला महाराष्ट्र के गुजरवाडी इलाके में स्थित प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट टेबल पॉइंट से सामने आया है, जहां पर एक युवक कार से स्टंट करते नजर आता है और स्टंट के दौरान युवक की कार का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे कार करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर जाती है. इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें इस घटना का दर्दनाक वीडियो
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि टेबल पॉइंट पर कोई सुरक्षा रेलिंग या बाकी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे सुनने को मिलते है. पहले भी इस क्षेत्र में कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. देखें इस घटना का दर्दनाक वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
हादसे पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
बता दें कि टेबल पॉइंट सतारा जिले का एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यह जगह खासकर के युवाओं और टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय है, जो ज्यादातर यहां पर रील्स बनाने के लिए आते हैं. लेकिन इस जगह पर सुरक्षा सुविधाओं की कमी है, जिसके चलते आए दिन घटनाएं होती रहती है. इस हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और गहरी खाई में गिरी कार से युवक को निकलने की कोशिश करने लगी. काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया और उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर युवक का इलाज जारी है.