Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर ओबरा थाना क्षेत्र में (10 जुलाई) की देर रात एक 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र की एक कालोनी में हुई, जहां पर अजगर देखने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर को जमीन पर रेंगते हुए देखा गया है.
देखें इस घटना का वायरल वीडियो
बता दें कि देर रात कालोनी में 10 फीट लंबा अजगर देखा गया, जो शिकार की तलाश में जंगल से रिहायशी इलाके में आ गया था. लोगों ने जब इसे देखा तो तुरंत शोर मचाया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग इतने बड़े अजगर को देखकर सहम गए. लोगों ने बिना देर किए, इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. लोगों ने अपने मोबाइल फोन से अजगर का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
यूपी: सोनभद्र की में ओबरा थाना क्षेत्र की कालोनी में 10 फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों में दहशत है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/jPwcBAPjuT
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 11, 2025
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
वायरल वीडियो में देखा गया है कि अजगर कालोनी के आसपास रेंगते हुए दिखा. बताया जा रहा है कि इतने बड़े आकार का अजगर रिहायशी इलाके में पहले शायद ही देखा गया हो. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया.
बारिश के मौसम में कई जानवर भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं. सोनभद्र का ओबरा क्षेत्र घने जंगलों और नदियों के पास बसा है, जिसके के कारण यहां जंगली जानवरों का आना असामान्य नहीं है. वन विभाग की टीम ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और ऐसी कोई भी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को सूचना देनी है.