Watch: 2 सेकेंड और सब तबाह! भरभरा कर गिरी 5 मंजिला इमारत, दिल दहला देगा शिमला का ये वायरल वीडियो

by Carbonmedia
()

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून से तबाही मच गई है. बारिश की गंभीरता को देखते हुए लोगों के मन में डर बैठ गया है. बारिश के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आए दिन कई नए हादसे के बारे में सुनने को मिल रहा है. बीते दो दिनों से प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जिसका वायरल वीडियो देखकर आपका दिल सहम जाएगा. 
वायरल वीडियो में क्या है?
शिमला के भट्टाकुफर इलाके में भारी बारिश के बाद पहाड़ों पर तबाही मच गई. एक पांच मंजिला इमारत पलक झपकते ही ताश के पत्तों की तरह ढह गई. यह मंजर कैमरे में कैद हो गया. देखें वायरल वीडियो.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
बता दें कि शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार (29 जून) को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को अपने घर में रहने का निर्देश दिया है. बारिश के चलते शिमला- कालका रेल लाइन पर सेवाएं रात भर हुई बारिश के बाद पटरियों पर गिरे मलबे और पेडों को हटाए जाने तक घंटों तक बंद रहीं. 
पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत
राज्य में मानसून की शुरुआत से मरने वाले लोगों की संख्या 20 हो गई है और पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला – कालका राष्ट्रीय हाइवे NH-5 पर कोटी के भूस्खलन से सड़क के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और जिसके चलते लोगों को आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  
सोलन के पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव सिंह ने (29 जून) को कहा कि भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए NH-5 पर चक्की मोड़ के पास यातायात पर रोक लगा दी गई है और पुलिस दल यातायात की आवाजाही में मदद कर रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment