Kerala News: केरल के कोझिकोड जिले से एक बहादुरी और प्रेरणा से भरी खबर सामने आई है. यहां एक महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने केवल 6 मिनट में अपने जीवन का पहला किंग कोबरा रेस्क्यू कर लिया. यह कार्य न केवल जोखिम भरा, बल्कि धैर्य, आत्मविश्वास और अनुभव की भी मांग करता था.
महिला अधिकारी ने किया किंग कोबरा का रेस्क्यू
इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला अधिकारी को सांप को सावधानीपूर्वक पकड़ते और सुरक्षित जगह छोड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने पहले पूरे इलाके का ध्यान से निरीक्षण किया, फिर विशेष उपकरणों की मदद से किंग कोबरा को धीरे-धीरे नियंत्रित किया और बिना किसी हड़बड़ी के उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया.
केरल की महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने 6 मिनट में किया अपने पहले किंग कोबरा का रेस्क्यू. सोशल मीडिया पर छाईं. देखिए वायरल वीडियो pic.twitter.com/QKWhOzKZsi
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 7, 2025
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप होता है और इसका सामना करना आसान नहीं होता. यह सांप काफी फुर्तीला और खतरनाक होता है. फिर भी इस महिला अधिकारी ने बेहद शांत और निडर होकर यह रेस्क्यू पूरा किया, जो उनकी हिम्मत और समझदारी को दर्शाता है.
यूजर्स ने महिला अधिकारी को दिए मजेदार नाम
इस प्रयास की सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने उन्हें “रियल हीरो”, “निडर वन रक्षक” और “प्रकृति की रक्षक” जैसे नाम दिए. यह घटना इस बात को भी साबित करती है कि महिलाएं अब वन्यजीव संरक्षण जैसे कठिन क्षेत्रों में भी प्रभावशाली भूमिका निभा रही हैं.
वन विभाग ने भी इस महिला अधिकारी की बहादुरी और कुशलता की सराहना की है. विभाग ने कहा कि यह घटना वन सेवा में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता का शानदार उदाहरण है.
ये भी पढ़ें-
Watch: दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत का वीडियो वायरल, तास के पत्तों की तरह सड़क पर बिखरे लोग