UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. मोहल्ला आदर्शनगर में एक महिला ने नशे में गालीगलौज कर रहे युवक का विरोध किया तो आरोपी ने सरेआम उस पर हमला कर दिया. लात-घूंसे और थप्पड़ों से की गई मारपीट का पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
विरोध करने पर महिला पर भड़का आरोपी
पुलिस के मुताबिक पीड़िता जसरूपनगर (दस्तोई रोड) की रहने वाली है. गुरुवार दोपहर वह किसी काम से अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और अश्लील भाषा में गालियां देने लगा. महिला ने डांटकर विरोध किया, तो आरोपी भड़क उठा और बिना कुछ सोचे-समझे मारपीट शुरू कर दी. उसने लगातार थप्पड़, लात और घूंसों से महिला को निशाना बनाया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया. भीड़ मूकदर्शक बनी रही, जिससे आरोपी का हौसला और बढ़ गया. महिला बार-बार खुद को बचाने की कोशिश करती रही, मगर युवक हमला करता रहा.
घायल महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
आखिरकार कुछ देर बाद एक युवक आगे आया और धक्का देकर आरोपी को महिला से अलग किया. इस बीच महिला ने भी हिम्मत दिखाई. उठकर उसने चप्पल से आरोपी पर पलटवार किया. अचानक हुए इस जवाब से घबराकर आरोपी वहां से खिसक गया.
मारपीट में घायल हुई महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि भीड़ होते हुए भी किसी ने तुरंत मदद क्यों नहीं की.
ये भी पढ़ें-
Video: अमरनाथ यात्रा का खतरनाक वीडियो वायरल, लैंडस्लाइड के साथ बह गई महिला, हुई मौत