UP Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी के चलते वहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिससे परेशान होकर लोग नई-नई परंपराओं का साथ ले रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूपी के महराजगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं बीजेपी नेता गुड्डू खान को बांधकर पानी और कीचड़ से नहला रही हैं और साथ ही साथ गीत भी गा रही हैं.
घटना का वीडियो वायरल?
यूपी के महराजगंज में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और बारिश न होने से परेशान लोगों ने अनोखी परम्परा का सहारा लिया. बारिश न होने के चलते नौतनवा कस्बे की महिलाओं ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सालों से चली आ रही परम्परा को निभाया, जिसे देखकर वह दृश्य लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं ने नौतनवा के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता गुड्डू खान के हाथ पैर बांधकर कीचड़ से नहलाया, उसी के बाद महिलाओं ने कजरी गीत भी गाया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
क्या है परंपरा ?
इस परंपरा को करने के पीछे का राज यह है कि लोगों का मानना है कि अगर गांव के मुखिया को पानी और कीचड़ से नहलाया जाए तो इससे इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं. जिसके बाद बारिश होती है. इसी मान्यता को देखते हुए महिलाओं ने बीजेपी नेता गुड्डू खान को पानी और कीचड़ से नहलाया.
परंपरा पर गुड्डू खान का बयान
इस परंपरा पर बीजेपी नेता गुड्डू खान ने कहा कि यह परंपरा गांव में सदियों ने निभाई जा रही है. पहले बारिश न होने पर राजा महाराजाओं को इस तरह पानी और कीचड़ से नहलाया जाता था, जिससे इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते थे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं तो मैं हर साल ऐसा करने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें-
UP में कांवड़ यात्रा रूट पर नेम प्लेट विवाद: सुप्रीम कोर्ट की रोक से लेकर योगी सरकार की सख्ती तक, जानें- अब तक क्या-क्या हुआ?