WCL 2025: ‘पता नहीं इंडिया अब किस मुंह से…’, सेमीफाइनल रद्द होने के बाद शाहिद अफरीदी का जहरीला बयान वायरल

by Carbonmedia
()

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस सेमीफाइनल मैच रद्द होने की आधिकारिक घोषणा हो गई है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 का ये पहला सेमीफाइनल था, जो गुरुवार 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना था. कप्तान युवराज सिंह समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ा मुकाबला होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने का फैसला किया. इस बीच शाहिद अफरीदी का बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने इस मैच को लेकर दिया. जिसके बाद उनकी काफी बेइज्जती हो रही है.
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान हैं, उनकी टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में बिना हारे सेमीफाइनल तक पहुंची थी. इसमें उनका सामना इंडिया के साथ होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश को मैच से ऊपर रखते हुए नहीं खेलने का फैसला किया. हालांकि अफरीदी को लगा था कि अब भारतीय खिलाड़ी हमारे साथ खेलेंगे क्योंकि ये सेमीफाइनल है, तभी तो उन्होंने ऐसा बयान दिया था.
शाहिद अफरीदी का बयान वायरल
शाहिद अफरीदी को लगा था कि अब सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस मैच से हटने का फैसला नहीं कर सकती. वह इसको लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया, अब इंडिया पता नहीं किस मुंह के साथ खेलेगा लेकिन खेलेगा हमारे साथ ही.”

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Niche Lifestyle (@nichelifestyle)

भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल रद्द होने पर WCL का आधिकारिक बयान
बयान में कहा गया, “वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में, हमने हमेशा खेल की ताकत में विश्वास किया, जो दुनिया को प्रेरित और सकारात्मक बदलाव लाती है. हालांकि, जनता की भावनाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हम सब कुछ हमारे दर्शकों के लिए ही करते हैं. हम इंडिया चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसला का सम्मान करते हैं और हम पाकिस्तान चैंपियंस की प्रतिस्पर्धा तत्परता का भी सम्मान करते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हो गया है. परिणामस्वरुप, पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment