WCL 2025- भारत-पाक सेमीफाइनल मैच से पहले स्पॉन्सर कंपनी हटी:बोला- आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं हो सकते; पहला मैच भी रद्द हुआ था

by Carbonmedia
()

वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच से पहले लीग को बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल मैच से पहले लीग की स्पॉन्सर कंपनी हट गई है। स्पॉन्सर कंपनी ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लिया है। उनका कहना है कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। ऐसे में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होना वाला सेमीफाइनल मुकाबला होगा कि नहीं इस पर संशय बना हुआ है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान का पहला मैच भी रद्द हो गया था। ईजमाई ट्रिप भारत के साथ
ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हम वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। आपने पूरे देश का गौरवान्वित किया। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। ईजमाई ट्रिप भारत के साथ खड़ा है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। उन्होंने आगे कहा, कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में। भारत-पाकिस्तान का मैच हो चुका है रद्द
इससे पहले 20 जुलाई को भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने WCL 2025 के लीग मुकाबले में पाकिस्तान से खेलने के इनकार कर दिया था। जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद WCL के आयोजकों ने भारतीय फैंस के माफी भी मांगी थी। WCL की स्पॉन्सर कंपनी ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी
वहीं WCL को स्पॉन्सर करने वाली ट्रैवल-टेक कंपनी ईजमायट्रिप ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी। कंपनी ने कहा कि दो साल पहले WCL के साथ पांच साल के प्रायोजन करार के बावजूद, वे पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच से नहीं जुड़ेंगे। ईजमायट्रिप ने कहा कि वे भारतीय चैंपियंस का समर्थन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान वाले किसी भी मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करेंगे। कंपनी ने X पर लिखा,’हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट रही है। हम भारतीय चैंपियंस के साथ हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत पहले, हमेशा। लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment