WCL 2025: शाहिद अफरीदी के बयान से हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, भारतीय खिलाड़ियों को देखते रहे लेकिन…

by Carbonmedia
()

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर जो मजाक बनाया था, उन्हें नहीं पता था कि इससे तो उन्ही के देश की बेइज्जती हो जाएगी. दरअसल इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 का सेमीफाइनल मैच नहीं खेलने का फैसला किया. युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के प्लेयर्स उस देश के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे जो भारत में आतंकवाद फैलाता है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के साथ था, लेकिन 20 जुलाई को तय उस मैच में भारत ने नहीं खेलने का फैसला किया. शिखर धवन ने तो मैच रद्द होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्वीट कर दिया था. भारत ने लीग स्टेज का आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन उसका सामना पाकिस्तान के साथ तय हुआ.
शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर ताजा बयान में क्या कहा?
जैसे ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच भारत के साथ तय हुआ, शाहिद अफरीदी ने अपना असली रंग दिखाया और भारत का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच भारत के साथ है, अब वो किस मुंह के खेलेगा पता नहीं लेकिन खेलेगा हमारे साथ ही.” लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये बयान उन्ही के देश की बेइज्जती कर देगा.
अफरीदी ने सोचा भी नहीं होगा कि सेमीफाइनल जैसा बड़ा मैच होने के बाद भी भारतीय प्लेयर्स इसमें नहीं खेलने का फैसला करेंगे और टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. लेकिन युवराज सिंह एंड टीम ने ऐसा किया. इसके बाद जब शिखर धवन, सुरेश रैना और अन्य प्लेयर्स स्टेडियम से जा रहे थे तब शाहिद अफरीदी अकेले बेबस खड़े हुए देखते रहे. 

Shahid Afridi: “Semi final India pata nahi kis mu se khelega lekin khelega humare saath hi” 😂🎥: @DiscoverpakTv #WCL2025 #Pakistan #India pic.twitter.com/NGWCJKw5al
— Ramzy 🇵🇰🇬🇧 (@Ramz_004) July 30, 2025

इस दौरान दर्शक भारतीय प्लेयर्स को देख, उनका नाम लेकर चीयर कर रहे थे. भारतीय प्लेयर्स ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया, इस दौरान अफरीदी अकेले स्टैंड पर खड़े हुए थे. वह भारतीय प्लेयर्स को देख रहे थे, उन्हें लगा कि वो भी मुझे देखेंगे लेकिन किसी भी प्लेयर ने उनकी तरफ नहीं देखा.

Indian team packing their bags and knocked out out of WCL 🇮🇳Lala watching them from the balcony. #WCL2025 pic.twitter.com/zpmffXfqWE
— TEAM AFRIDI (@TEAM_AFRIDI) July 30, 2025

2 अगस्त को WCL 2025 का फाइनल मैच
इंडिया चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के बाद पाकिस्तान को फाइनल में एंट्री मिल गई थी. दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अगस्त को खिताबी भिड़ंत होगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment